Site icon Spirituality In Veins

Thought Of The Day In Hindi

Thought Of The Day In Hindi

दोस्तों आज मैं आपके लिए ऐसे विचार लाया हु जिन्हे पढ़ के आप मोटीवेट और पॉजिटिव फील करेंगे | ये विचार आपको कोई भी काम अच्छे से करने मैं प्रेरणा देंगे | इस आर्टिकल मैं मैंने आपके लिए १०० से भी जायदा thoughts जमा किये हुए है | मैं उम्मीद करता हु ये विचार आपके जरूर पसंद आएंगे।

कई बार एक विचार लोगो की पूरी जिन्दगी और दिन बदल देता है इसी विचार को हम thought of the day कहते है | हमारे दिमाग मैं हर वक़्त विचार चलते रहते है कुछ बुरे तोह कुछ अच्छे | अगर आप अच्छे thoughts को याद करेंगे तो आपके दिन अच्छे से गुजरेगा अगर आप बुरे thoughts को याद करेंगे तोह आपका दिन बुरा गुजरेगा | इसीलिए हमने ये Thought Of The Day आर्टिकल लिखा है जो आपके पॉजिटिव thoughts लाने मैं मदद करेगा |

वैसे तो लाइफ मैं हर किसी को मोटिवेशन की जरुरत होती हैं | और ये थॉट्स आपकी जिंदगी मैं पॉजिटिव thoughts लाने मैं मदद करेंगे |

Thought Of The Day In Hindi

“आप में वो सब कुछ है जो आप को आप बनाती है, तो खुद पर भरोसा करें और आगे बढ़ते रहें II “

समय बहुत ताकतवर चीज है, अच्छा हो तो अपनी चलती है और बुरा हो तो सब की चलती है।

आंखें तो सबकी एक जैसी ही होती है,

पर सबका देखने का अंदाज अलग अलग होता है।

वैसे तो हर कोई बाहरी रूप देखकर व्यक्ति का अंदाजा लगाता है पर वो अंदाजा हर वक्त सही नहीं होता।

जहाँ तक तुम देख सकते हो जाओ,

जब आप वहां पहुंचेंगे, तो आप आगे देख पाएंगे।

केवल ज्ञान ही एक ऐसा अक्षर तत्त्व है, जो कहीं भी,

किसी अवस्था और किसी काल में भी मनुष्य का साथ नहीं छोड़ता…

कुछ तैयारियां पहले से ही की गई होती है.,

पर उनका अमल एक सही समय का इंतजार कर रहा होता है।

आपके जीने की वजह बहुत बड़ी होनी चाहिए।

अगर वो बड़ी है, तो वो अपने आप ही,

आपसे बड़े-बड़े काम करवाते चली जाएगी।

जो इंसान हार के डर से कभी आगे नही बढ़ता,

वो इंसान जीवन में कभी कामयाब नही हो सकता।

“किसी चीज का जूनून ही आपको उस काम में महारत हासिल कराती है।”

जितना हो सके तुमसे तुम उतना ही आगे जाओ

और जब तुम वहा तक पहुंच जाओ तो टीम आगे देखने की स्थिति में होंगे।

लोग दिल बहलाने के लिए बात करते हैं।

और हम उसे अपनापन समझ बैठते हैं।

नहीं मांगता ऐ खुदा की जिंदगी सौ साल की दे!

दे भले चंद लम्हों की, लेकिन कमाल की दें….

यह दोस्त अगर आप जिंदगी में सबसे आगे निकलना चाहते हैं

तो हर दिन खुद को बीते हुए कल से बेहतर बनाने की कोशिश करें

 हमे अपनी ज़िन्दगी में नकारात्मक सोच को तुरन्त बदल लेना चाहिए,

जब आपकी सोच सकारात्मक होगी तभी आपको कामयाबी मिलना शुरू होगी।

कभी भी किसी को अपनी योजना ना बताएं।

इसके बजाय उन्हें अपना परिणाम दिखाएं।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी कमजोरियां जनता को पता हैं या नहीं,

आपको अपनी कमजोरियों को जानने की जरूरत है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी कमजोरियां जनता को पता हैं या नहीं, आपको अपनी कमजोरियों को जानने की जरूरत है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी कमजोरियां जनता को पता हैं या नहीं, आपको अपनी कमजोरियों को जानने की जरूरत है।

इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी कमजोरियां जनता को पता हैं या नहीं,

आपको अपनी कमजोरियों को जानने की जरूरत है।

“हार मानने से कई बेहतर है, लड़ना और मर जाना।”

एक किताब एक जादुई चीज है जो आपको अपनी कुर्सी छोड़े बिना दूर स्थानों की यात्रा करने की अनुमति देती है।

तस्वीर लेना भी जरूरी है जिंदगी में साहब।

आईना गुजरा हुआ वक्त तो नहीं बताएगा।

हम चुनते हैं कि हम क्या करेंगे।

फिर, हमारी पसंद हमें परिभाषित करती है।

“सच्चे इंसान गलती कर सकते है पर किसी के साथ गलत नहीं कर सकते।”

उस काम का चयन करें, जिसे आप पसंद करते है।

फिर आपको पूरा जीवन एक दिन भी काम नहीं करना पड़ेगा।

दोस्त आज की दौड़ में शिक्षा जिसके पास है वह कुछ भी हासिल कर सकता है।

“आज जो वक्त का कीमत सही लगता है, उसी का वक्त कल कीमती होता है।”

खुद के सपनों के पीछे इतना भागो।

कि तुमसे मिलना लोगों के लिए,

सपना हो जाए।

जो इंसान यह कहता है मैंने जीवन में कभी गलती नही की,

तब समझ लेना की उस इंसान ने कभी कुछ नया करने की कोशिश ही नही की।

“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो परंतु

उसकी परछाई सदैव काली होती है…!!

“मैं श्रेष्ठ हूँ” यह आत्मविश्वास है लेकिन….

“सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ” यह अहंकार है !

किसी का असली रंग तब ही

सामने आता है।

जब हम उसके मतलब के नहीं रहते।

कुछ कड़वी सच्चाईओं को अगर स्वीकार कर लें, तो गम धीरे धीरे काम हो जाते है।

जो छोटी सोच वाले मनुष्य होते हैं, वो बुराई करते हैं,

जबकि प्रभावशाली और बड़ी सोच वाले व्यक्ति की प्रवृत्ति तो माफ करने की होती है।

हम जिन्दगी में बहुत सी चीजें,

खो देते है।

“नहीं” जल्दी बोलकर और

“हाँ” देर से बोलकर।

काँटों पर चलकर फूल खिलते हैं,

विश्वास पर चलकर भगवान मिलते हैं.

खामोश इंसान के अंदर का शोर बाहर के शोर से कहीं ज्यादा होता है।

समझ नहीं आता,

वफा करे तो किस से करे?

मिटटी से बने ये लोग,

कागज के टुकडो पे बिक जाते हैं।

महानता कभी ना गिरने में नहीं है,

बल्कि हर बार गिर कर उठ जाने में है।

ज्ञान देने वालो कि कमी नहीं, पर साथ देने वालो कि नहीं, तो अपना रास्ता खुदचुनो और आगे बड़ो।

रिश्ते तोड़ने तो नहीं चाहिए।

लेकिन जहां सम्मान ना हो,

वहां जोड़ने भी नहीं चाहिए।

नायाब हीरा बनाया है रब ने हर किसी को,

पर चमकता वही है जो तराशने की हद से गुज़रता है।

सारी कमी दूसरो में ही निकालोगे तो अपने लिए वक्त कब मिलेगा, खुद को परखो वरना खुद कि गलतियां लिखते लिखते पन्ना कम पड़ जाएगा।

अपनी कमजोरी दूसरों को मालूम हो या ना हो मगर खुद को जरूर मालूम होनी चाहिये।

पेड़ की शाखा पर बैठा पंछी कभी भी डाल हिलने से नहीं घबराता

क्योंकि पंछी डाली पर नही अपने पंखों पर भरोसा करता है।

जीवन में कभी यह मत सोचो की..

मेरे से बुरा आदमी मेरे से ज़्यादा सुखी क्यों है।

पर यह जरूर सोचना की..

मेरे से अच्छा आदमी मुझसे ज़्यादा दुखी क्यों है।

आप सफल तब होते है जब दूसरों की सफलता को देखकर खुश होते है।

एक खाली दिमाग को खुले दिमाग में परिवर्तित करना,

शिक्षा का मकसद है..

ज़िंदगी में सिर्फ़ ” शहद ” ही ऐसा है जिसको हज़ार साल के बाद भी खाया जा सकता है,

ओर “शहद “जैसी बोली से सालों साल तक लोगों के दिल में राज किया जा सकता है |

अगर आप कठिनाइयों से जूझ रहे है

तो एक बात याद रखिये सितारे कभी बिना अंधेरे के नहीं चमकते।।

मन्नत के धागे बांधों या मुरादों की पर्ची,

वह देगा तभी जब होगी उसकी मर्जी।

समझ ज्ञान से गहरी होती है बहुत से लोग आपको जानते होंगें

परन्तु कुछ ही लोग आपको समझते होंगे

किसी को नीचा दिखाकर कोई ऊचा नहीं उठ सकता

सबसे तेज वही चलता है, जो अकेला चलता है,,,

‎लेकिन‬ दूर तक वही जाता है जो सबको साथ लेकर चलता हैं…!!!”

ज़िन्दगी की हक़ीक़त बस इतनी सी है दोस्तों,

इंसान पल भर में याद बन जाता है

अपने आप मे खुश रहने की करो हसरत फिर जमाना चाहे करे कितनी भी नफरत ||

समझदार इंसान का दिमाग चलता है और नासमझ इंसान की जुबान।

सिर्फ सांसें चलते रहने को ही ज़िंदगी नहीं कहते..

आँखों में कुछ ख़्वाब और दिल में…उम्मीदें होना भी ज़रूरी हैं !!

जिस व्‍यक्ति को आपके रिश्‍तों की कदर नहीं है

उसके साथ खड़े होने से अकेले खड़े रहना अच्‍छा है

यह अभिमान नहीं स्‍वाभिमान है।

बदला लेने की नही बदलाव लाने की सोच रखिए

थोडे से गुस्से से बहुत कुछ बिखर जाता हैं

और जब होश आता है तो समय निकल जाता हैं।।

जज्बातों में बह कर खुद को किसी के अधीन मत कीजिए,

खुदा और खुद के अलावा किसी पर यकीन मत कीजिए।

अपनी गलती मानने में कभी देर न करे

क्योंकि रास्ता जितना लम्बा होगा वापसी उतनी ही मुश्किल हो जाएगी।

उन पर ध्यान मत दीजिये जो आपकी पीठ पीछे बात करते है,

इसका सीधा सा अर्थ है आप उनसे दो कदम आगे है!

जितने खराब हालात से आप लडेंगे कामयाबी उतनी ही अच्छी होगी।।

ताकत की जरूरत तभी होती है जब कुछ बुरा करना हो,

वरना दुनिया में सब कुछ पाने के लिए प्यार ही काफी है।

एक मिनट में जिंदगी नहीं बदलती।

पर एक मिनट सोच कर लिया हुआ फैसला,

पूरी जिंदगी बदल देता है।

हारे हुए की सलाह जीते हुए का अनुभव खुद का दिमाग आपको कभी हारने नही देगा।।

ज़िन्दगी साइकिल चलाने के जैसे हैं।

बैलेंस बनाये रखने के लिए, आप को चलते रहना होता हैं।

कोई भी लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं होता,

हारता वही है जो लड़ा नहीं।

कोई कितना भी बोले अपने आप को शांत रखो

क्योंकि धूप कितनी भी तेज हो समुंद्र को सुखा नहीं सकती।

सफलता अक्सर उन्हीं लोगों के क़दम चूमती है !

जिनमें लोगों का दिल जितने का हुनर हो !!

आप तब तक यह नहीं समझ पाते की आपके लिए कौन महत्‍वपूर्ण है,

जब तक आप उन्‍हें वास्‍तव में खो नहीं देते.

किसी की मज़बूरी का मज़ाक मत बनाओ !

ज़िन्दगी कभी मौका देती है तो कभी दोखा भी देती है !!

आपको तब तक जीतने से कोई रोक नहीं सकता।

अगर आप रुकने को तैयार न हो।

जो हम दूसरों को देंगे वही लौटकर वापस आएगा,

फिर चाहे वह सम्मान हो, इज्जत हो या धोखा।

लफ्ज़ ही होते हैं इंसान का आईना, शक्ल का क्या !

वो तो उम्र और हालात के साथ अक्सर बदल जाती है !!

यदि आपके पास उन्हें स्वीकारने का साहस हो,

गलतियां हमेशा क्षमा की जा सकती हैं।

ख़ामोशी से रोने वालो का दर्द समझना !

ये हर किसी के बसकी बात नहीं !!

जो भी करो इस यकीन से करो कि उससे दुनिया बदल जाएगी।

फिर दुनिया जरूर बदलेगी।

जीतने का मजा तब ही आता है।

जब सभी आपके हारने का इंतजार कर रहे हो।

चीज़ो की क़ीमत मिलने से पहले होती है !

और इंसान की क़ीमत खोने के बाद !!

 जिंदगी लंबी है दोस्त बनाते रहो,

दिल मिले ना मिले हाथ मिलाते रहो।

जीत और हार आपकी सोच पर निर्भर करती है।

मान लो तो हार होगी और ठान लो तो जीत होगी।

पक्के इरादे तक़दीर बदल देते हैं !

क़िस्मत मोहताज नहीं हाथों की लकीरो की !!

क्या लिखूँ , अपनी जिंदगी के बारे में. दोस्तों.

वो लोग ही बिछड़ गए. ‘जो जिंदगी हुआ करते थे !!

हाथ की लकीरों से जिंदगी नहीं बनती,

हमारा भी कुछ हिस्सा है जिंदगी बनाने का।

अपने मूल्य को समझो और विश्वास करो कि !

आप दुनिया के सबसे महत्वपूर्ण व्यक्ति हो !!

सपने के सच होने की सम्भावना ही आपके जीवन को रोचक बनाती है

ए मालिक तेरा दर हो, मेरा सर हो,

यह तमाशा उम्र भर हो।

जब इंसान को कोई चीज़ बिना मेहनत के या आसानी से मिल जाती है !

तो वह उसकी असली कद्र नहीं समझ पाता !!

वैभव तभी पाया जा सकता है।

जब किसी काम को शुरू करने का साहस हो।

समय हाथ से निकल जाने के बाद !

केवल पश्चाताप ही हाथ लगता है !!

मिली थी जिंदगी किसी के काम आने के लिए,

पर वक़्त बीत रहा है कागज के टुकड़े कमाने के लिए।

घमंड और पेट जब ये दोनों बढ़ने लगे !

तब इंसान चाह कर भी किसी को गले नहीं लगा सकता !!

जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है।

जो रिश्ते है, उनमें जीवन होना जरूरी है।

जिंदगी की कशमकश में थोड़ा उलझ गये हैं दोस्तों,

वरना हम तो उनमे से हैं, जो दुश्मनों को भी अकेला महसूस नहीं होने देते।

कोई भी तुम्हें उस वक़्त तक हरा सकता !

जब तक आप खुद से हार न मान लों !!

सच्चा प्रयास कभी निष्फल नहीं होता,

लंबी छलांगों से कहीं बेहतर है निरंतर बढ़ते कदम,

जो एक दिन आपको मंजिल तक ले जाएंगे।

किसी चीज की कीमत यह है कि

आप उसके बदले मैं अपनी कितनी ज़िन्दगी लगाते हैं !

एक ऐसा लक्ष्य निर्धारित करें !

जो आपको सुबह बिस्तर से उठने पर मजबूर कर दें !!

जिंदगी में खत्म होने जैसा कुछ नहीं होता।

हमेशा एक नई शुरुआत आपका इंतजार करती है।

जब समय खुद जवाब देने लगता है !

तब न दलीले सुनी जाती हैं न गवाह होते हैं !!

जब तक हम ये जान पाते हैं कि ज़िन्दगी क्या है

तब तक ये आधी ख़तम हो चुकी होती है.

जब लोग आपका मुक़ाबला नहीं कर पाते !

तब वो आपसे नफरत करने लगते हैं !!

Other Related Articles:

Swami Mukundananda Quotes
Why Does Life Suck?
Discovering Your True Self
Top 10 Signs You’ve Had a Mystical Sense Or Experience
Kundalini Awakening Vs Spiritual Awakening
1176 Angel Number
Isha Kriya
What Is Solipsism?
Educational Philosophy Of Mahatma Gandhi
Ant Philosophy
The Power Of Letting Go
What is Spirituality
Nihilism
Consciousness Are We Really Aware

Exit mobile version