Top 70 Amazing Alone Status In Hindi

इस आर्टिकल मैं हम आपकी लिए alone status in hindi कलेक्शन लाये है। जिंदगी मैं कभी कभी ऐसा कुछ होता है की हम अकेला महसूस करने लगते है। अक्सर जिंदगी मैं किसी के चले जाने से ऐसा होता है। ऐसे मैं जिंदगी खाली सी महसूस होने लगती है। ऐसे मैं अक्सर लोग अकेले पड़ जाते है। बहुत सारे लोगो के साथ होने पर भी अकेला महसूस करते है। ऐसे मैं ये Alone Status In Hindi आपकी स्थिति को अच्छे से बयान कर सकते है।

alone status in hindi

In this article you will find alone sad status in Hindi, alone motivational status in Hindi, feeling alone status in Hindi, alone life status in Hindi, sad alone status in Hindi and alone boy attitude status in Hindi.

Alone Status In Hindi

a kid looking outside of window

तुम थे तो मैं खुश था..आज दुखी सही..फिरभी ज़िंदा हूँ.. 

बनावटी रिश्तो से ज्यादा, सुकून देता है अकेलापन |

क्या फर्क पड़ता हूँ अब कोई साथ हो या ना हो क्योंकि की जीन्दगी तो अब अकेले में जीनी हैं

जिस क़दर उसकी क़दर की हमने,

उस क़दर बेक़दर हो गए हम।

हजारों महफिलें हैं और लाखों मेले हैं,

पर जहाँ तुम नहीं वहाँ हम अकेले हैं।

ठोकर खाया हुआ दिल है साहब भीड़ से ज्यादा तन्हाई अच्छी लगती है.

हर लम्हा तेरे साथ त्यौहार सा लगता है.. और तेरे बिन ये दिल बीमार सा लगता है।

भूल जाना तो जमाने की फितरत है, पर तुमने शुरुआत हमसे ही क्यों की.

जाने क्यों अकेले रहने को मज़बूर हो गए, यादों के साये भी हमसे दूर हो गए, हो गए तन्हा इस महफ़िल में, कि हमारे अपने भी हमसे दूर हो गए।

बहुत भीड हो गई है लोगों के दिलों में,

इसलिए आजकल हम अकेले ही रहते हैं..!!

Alone Sad Status In Hindi

a old man looking to a sunset

प्यार करो तो सच्चा…….वरना ‘ALONE ‘ ही अच्छा !

मुझे किस तरफ जाना है कोई खबर नहीं…. ए-दोस्तों, मेरे रस्ते खो गए….. मेरी मोहोब्बत की तरह…….!!!

ज़िन्दगी बड़ी लम्बी है साहब  .. दो कदम मेरे दो कदम तेरे  … साथ में चलते तो अच्छा होता |

जिनको जाना होता है वो चले ही जाते है किसी के रोने से उनको कोई फर्क नहीं पड़ता

सच कहा था किसी ने तन्हाई में जीना सीख लो मोहब्बत जितनी भी सच्ची हो साथ छोड़ ही जाती है. |

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी,

लोग तसल्लियां तो देते हैं पर साथ नहीं..!!

हम तन्हाई में भी तुझसे बिछड़ जाने से डरते है

तुझे पाना आभी बाकी है और खोने से डरते है |

थोड़ी जगह दे दे मुझे तेरे पास कहीं रह जाऊं मैं खामोशियाँ तेरी सुनु ओर दूर कहीं ना जाऊं मैं

अक्सर जीवन में सही निर्णय लेने वाला ही अकेलेपन से गुजरता है।

Alone Motivational Status In Hindi

a long road

अकेला छोड़ ही रही हो,

तो पहले इसकी वजह तो बता दो..!!

बेशक मोहब्बत ना कर पर बात तो कर, तेरा यु खामोश रहना बड़ी तकलीफ देता है..

“अगर एक नज़रिये से देखें तो हर एक इंसान अकेला ही है। जो साथ दिखते है वो दरअसल समझौता कर चुके है।”

जिस्म तो फिर भी थक हार के सो जाता है….काश दिल का भी कोई बिस्तर होता…..

इंसान सिर्फ एक कारण से अकेला पड़ जाता हैं,

जब उसके अपने ही उसे गलत समझने लगते हैं..!!

रात खामोश सी चुपचाप हैं,

शौर तेरी यादों का बेहिसाब हैं.

उस दिन चैन तो तुम्हारा भी उड़ेगा जिस दिन हम तुम्हे लिखना छोड़ देंगे |

“गौर से देखेंगे अगर तो सबको आप अकेला ही पाएंगे, जरूरतों के बंधन में बंधे एक-दूसरे के पीछे भाग रहे है बस।”

“अकेले कैसे रहा जाता है , कुछ लोग यही सिखाने हमारी जिंदगी मे आते है

बिखरा वज़ूद, टूटे ख़्वाब, सुलगती तन्हाईयाँ..

कितने हसींन तोहफे दे जाती है ये अधूरी मोहब्बत.

Feeling Alone Status In Hindi

beautiful nature pic

मुझको मेरे अकेलेपन से अब शिकायत नहीं है,

मैं पत्थर हूँ मुझे खुद से भी मुहब्बत नहीं है..!!

काश वो भी आकर हम से कह देमैं भी तन्हाँ हूँ ,तेरे बिन, तेरी तरह , तेरी कसम , तेरे लिए !

“अकेलेपन की आदत कुछ यूँ लग गई है मुझे, की अंधेरों का दामन थाम लिया है हमने, के हम खुद भी खुद से ना मिल सकें, अपनी परछाई से भी दूर रह सकें।”

अब अकेला नहीं रहा मैं यारों

मेरे साथ अब मेरी तन्हाई भी है.

कभी किसी को, आजमाया ही नहीं, जितना प्यार दिया, उतना पाया ही नहीं, कभी किसी को मेरी, कमी महसूस हो, शायद खुदा ने मुझे, ऐसा बनाया ही नहीं।

तेरे जल्वों ने मुझे घेर लिया है ऐ दोस्त,

अब तो तन्हाई के लम्हे भी हसीं लगते हैं..!!

बहुत कम लोग हैं जो मेरे दिल को भाते हैं और उससे भी बहुत कम है जो मुझे समझ पाते हैं।

अक्सर मोहब्बत उन्ही लोगो से होती है

जिन्हें पाना नामुमकिन होता है.

मैं अकेला चलता हूँ, रुकने वालों में से नहीं हूँ, सबसे आगे निकलने वालों में से हूँ।

अकेले छोड़ जाते हैं वह लोग,

जिन्हें हम जिंदगी में सबसे ज्यादा जरूरी समझते हैं।

Alone Life Status In Hindi

wheelchair on road

बड़ा अजीब ये दुनिया का मेला है,

इतनी भीड़ में भी हमारा दिल अकेला है..!!

अकेले खड़े होने का यह मतलब नहीं होता कि मैं अकेला हूँ,

इसका मतलब यह है,

कि मैं बुरे वक्त में खुद को संभालने में पर्याप्त हूँ।

वो मेरे दिल पर सिर रखकर सोई थी बेखबर;

हमने धड़कन ही रोक ली

कि कहीं उसकी नींद ना टूट जाए.

जो तन्हा होता है, वही सबसे अच्छा कलाकार बनता है।

इश्क़ वो नहीं जो तुझे मेरा कर दे,

इश्क़ वो है जो तुझे किसी और का ना होने दे..!!

कुछ तन्हाइयां वेबजह नही होती हैं,

कुछ दर्द आवाज़ छीन लिया करते हैं.

समय किसी का भी एक जैसा नहीं रहता,

उन्हें भी रोना पड़ता है,

जो दूसरों को रुलाते हैं।

चाहे जितना भी, किसी को अपना बना लो, वो एक दिन आपको, गैर महसूस करा ही देते हैं!

तुमने समझा ही नहीं कभी और न समझना चाहा,

हम चाहते ही क्या थे तुमसे तुम्हारे सिवा..!!

बदली नहीं हूँ मैं मेरी भी कुछ कहानी है… बुरी बन गई हूँ अपनों की मेहरबानी है…!!

इश्क़ कभी झूठा नहीं होता,

झूठे तो बस कसमे और वादे होते है..!!

Sad Alone Status In Hindi

a boy sitting on a bench

बहुत फर्क होता है,

अकेले रहना और अकेले होने में।

यूँ तो सिखाने को जिंदगी बहुत कुछ सिखाती है, मगर,

झूठी हंसी हसने का हुनर तो मोहब्बत ही सिखाती है.

आज इतना अकेला महसूस किया खुद को…. जैसे लोग दफना के चले गए हो…..।।

सब कुछ चेहरे ही बयां करे जरूरी नहीं,

कुछ राज आंखें भी छुपा लिया करती है..!!

मुझे अकेले रहना पसंद है,

पर मुझे अकेलापन पसंद नहीं।

एक बात बोलू… कभी किसी से बात करने की आदत मत डालना, क्योंकि जब वो बात करना छोड़ देता है तो जीना मुश्किल हो जाता है

मोहब्बत होने में कुछ लम्हे लगते है

पूरी उम्र लग जाती है उसे भुलाने में.

नाराज़गी उनसे रखना जिनको फर्क पड़ता है तुम्हारे खामोश होने से,

ना की उनसे रखना जिनको फर्क तक नहीं पड़ता तुम्हारे रोने से..!!

हर वक्त ऑनलाइन रहने वाले लोग असल जिंदगी में बहुत अकेले होते है…

कितनी अजीब है मेरे अंदर की तन्हाई भी हजारों अपने है,

मगर याद तुम ही आते हो।

Alone Boy Attitude Status In Hindi

a person sitting on a corner of a lake

काश की उसको हम बचपन मे ही मांग लेते,

क्योंकि बचपन में हर चीज मिल जाती थी

तब दो आँसू बहाने से.

ए मौत जरा पहले आना गरीब के घर, कफ़न का खर्च दवाओं में निकल जाता हैं..!!

हम तो आज भी अकेले नहीं रहते, हमारे अकेलेपन ने हमें अपना बना लिया है;

कभी किसी को इतना मत चाहो के,

एक वक़्त ऐसा आये तुम उसे भूल ही ना पाओ..!!

जिन लोगों को आपकी परवाह नहीं होती,

उन लोगों के साथ रहने से अच्छा है,

अकेले रहना।

ये दुनिया कहने को तो अपनो का मेला है.. ध्यान से देखो तो यहां हर शख्स अकेला

नफ़रत की एक बात अच्छी लगी मुझे, ये मोहब्बत की तरह झूठी नहीं है साहब !!

कल तक मुझे, आज़ उनको मेरा ना होना खलता है, क्योंकि अब मुझे अकेलापन बड़ा अच्छा लगता है।।

अकेले रहना ही अच्छा होता है,

अगर कोई हमारे साथ खुश नहीं है तो।

अकेले ही गुज़रती है ज़िन्दगी, लोग तसल्लियाँ तो देते हैं, पर साथ नहीं।

ना ढूंढ मेरा किरदार दुनिया के भीड़ में, वफ़ादार तो हमेशा तन्हा ही मिलते है..💯💯

अकेले रहना ही अच्छा होता है,

अगर कोई हमारे साथ खुश नहीं है तो।

अकेली रात 🌃 बोलती बहुत है, लेकिन सुन वही सकता है जो खुद भी अकेला 😟 हो |

जिंदगी मुश्किलों से भरी हुई है

और उन मुश्किलों का सामना अकेले ही करना पड़ता है।

Other Related Articles:

100 Best Good Morning Messages
Discovering Your True Self
Best Alone Status
Best Gulzar Shayari
Having A Good Day Quotes
Social Anxiety Quotes
Good Night Messages For Girlfriend
Passionate Love Messages
Best Good Morning Messages
Deep Love Quotes
Diogenes Quotes
Spiritual Awakening Quotes

Leave a Comment